Change Your Demographic Details In Aadhar Card Easily 2020 | आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, में बदलाव करे अपने घर बैठे
दोस्तों आज के युग में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) हो गया है
लेकिन हमको अभी भी अपने आधार कार्ड में कुछ भी डिटेल्स को अगर बदलना है तो हमको आधार कार्ड सेण्टर जाना पड़ता है और वहा के चक्कर लगाने पड़ते है|
लेकिन दोस्तों अब आपको ऐसा कुछ भी करने की जरुरत नहीं है आधार कार्ड की कंपनी ने (UIDAI) ने इसका आसन तरीका अपने कस्टमर को दे दिया है.
दोस्तों इस आर्टिकल(Article) में आपको बतऊंगा की आप कैसे अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कर सकते है वो भी ऑनलाइन और बिलकुल फ्री में आपको इस आर्टिकल में आपको इसका प्रोसेस बताने जा रहा हु.
दोस्तों आपको कुछ भी नहीं करना आपको जो भी डिटेल्स में बदलाव करना है और जिस भी डॉक्यूमेंट में आपका वो नाम या आपकी जन्मतिथि सही हो वो डॉक्यूमेंट आपको स्कैन करके लगाना होगा और आपका आधार कार्ड में बदलाव कर दिया जायेगा इसके लिए आपको पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (Aadhar Official Website www.Uidai.gov.in) और उसके बाद में आपको My Aadhar के टैब पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको निचे दी गयी लिस्ट से Update Demographic Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद में आपको अपने आधार कार्ड का नंबर फिल करना होगा और उसके बाद में Send OTP पर क्लिक करना होगा दोसतो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाईये जैसे ही आप Send OTP पर क्लिक करते है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा (OTP) उसको आपको उसमे फिल करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते आपके सामने एक पोर्टल ओपन हो जायेगा और आपको जो भी डिटेल्स में बदलाव करना है आप उसको क्लिक करे और उसका एक प्रूफ डॉक्यूमेंट स्कैन करके उसमे अपलोड कर दे उसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
ऐसा करने से आपको कही पर घूमना भी नहीं पड़ेगा और 7 से 8 Working Day में आपका आधार कार्ड में बदलाव कर दिया जायेगा जब आपके आधार कार्ड में बदलाव होगा तो आपके लिंक मोबाइल नंबर पर उसका एक Message सेंड कर दिया जायेगा तो दोस्तों आधार कार्ड कंपनी ने ये कदम बहुत ही सही उठाया है हमें इसका समर्थन करना चाइये|
धन्यवाद दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से कोई भी Question हो तो आप मुझे Comment करके आसानी से पूछ सकते है में जल्दी से जल्दी उसका Reply करूंगा अगर आपको ये Article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे और Like करे और अधिक आर्टिकल के लिए हमारे Blog को Follow करे
Thnq Sir for this information
ReplyDeletethnq sir for this information really good news awesome
ReplyDeletesir site nahi open ho rahi hai abhi
ReplyDeletethnq sir for this information i am gratefull
ReplyDeleteThankyou sir for this information really good news sir
ReplyDeleteYour blog is a very great thanks for sharing In call for off page seo work ( link building)
ReplyDelete